अमेरिका का सिलिकॉन वैली बैंक तो अपने साथ कइयों को मुसीबत के भंवर में फंसा गया. बैंक के ज्यादातर कस्टमर्स स्टार्टअप्स थे तो जाहिर है सबसे करीब होने के नाते इन पर सबसे ज्यादा असर आया. स्टार्टअप्स की दुनिया में Y कॉम्बिनेटर एक बड़ा नाम है जो दुनियाभर में स्टार्टअप्स को फंडिंग करता है. और जिन स्टार्टअप्स को ये फंडिंग करता है उनमें से कई स्टार्टअप्स SVB के ग्राहक हैं. इनमें कई भारतीय स्टार्टअप्स भी शामिल हैं. वीडियो में समझते हैं कि आखिर उन पर कितना असर हो सकता है.