शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र में होली वाले दिन आखत डालने के दौरान दो पक्षों में मारपीट के बाद जमकर फायरिंग हुई। मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। इस घटना का वीडियो शनिवार को वायरल हो गया, जिसमें एक छत पर कुछ लोग फिल्मी स्टाइल में फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं।