महिलाओं के खिलाफ अपराधों के निस्तारण में उत्तर प्रदेश ने देश में प्रताम स्थान प्राप्त किया है. एनसीआरबी की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि रेप और पॉक्सो के मामलों के निस्तारण में देश में पहला स्थान यूपी को मिला है. वहीं दो महीने के अंदर रेप, पॉक्सो को जांच पूरी करने में यूपी देश में पांचवें नंबर पर है.
#uttarpradesh #yogiadityanath #ncrb #uppolice #pocsoact #poco #india #goa #pondicherry #hwnews