हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार के गोशाला में मंगलवार को विहंगम नजारा देखने को मिला। देवता बुंगडू महादेव ने अपने हारियानों के साथ होली खेली। देव आदेश होते ही हवा में गुलाल उड़ा। देवता बुंगडू महादेव भी हवा में गुलाल फेंकते ही होली के रंग में रंग गए। वाद्ययंत्रों की थाप पर देवता के देवलुओं के कदम भी थिरके। देवता बुंगडू महादेव ने बंजार के गोशाला में फाग की परंपरा को निभाया। इससे पहले चनौन पंचायत के आराध्य देवता बुंगडू महादेव को देवलुओं ने गोशाला गांव में पहुंचाया।