एमपी ये चुनावी साल है और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सीएम शिवराज पर तीखे हमले कर रहे हैं...कमलनाथ ने शिवराज को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरते हुए ट्वीट किया है... कमलनाथ ने लिखा- शिवराज जी, आप हर साल घोषणा करते हैं कि आप एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे। लेकिन आप नौकरी देने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं और आपने मध्य प्रदेश को बेरोजगारों का प्रदेश बना दिया है। प्रदेश के नौजवानों से लगातार झूठ बोलने और उनके भविष्य से खिलवाड़ करने के लिए आप नौजवानों से माफी मांगिए। और इस बजट में जो वादा किया है उसे अपनी सरकार जाने से पहले पूरा कीजिए....