छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहले भी कह चुके हैं कि अब उनकी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है... जब वो ये बयान देते हैं तो कयास लगने लगते हैं कि क्या वो बीजेपी में जा रहे हैं...हर बार वो इंकार कर देते हैं.. और जब उनके समधी महेंद्र सिसौदिया ने उन्हें बीजेपी में आने की सलाह दे दी तो उस पर भी उन्होंने रिएक्ट किया..सिंहदेव ने ये भी कहा कि वो सरगुजा राजघराने के महाराजा है मगर राजपाट छीना कांग्रेस ने.. मगर लोगों का हित देखना जरूरी है.. खुद का.. इस दौरान सिंहदेव ये जरूर कह गए कि कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया मगर पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस का जितना हाथ होना चाहिए उतना है नहीं