मुश्किल दौर से गुजर रहे अडानी ग्रुप पर बुटीक इन्वेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने बड़ा दांव लगाया और 15,446 करोड़ रुपए निवेश कर डाले. इसके बाद अडानी ग्रुप के शेयर्स ने जोरदार उड़ान भरी. राजीव जैन की कंपनी जीक्यूजी ने अडानी ग्रुप की चार कंपनियों में इन्वेस्ट किया है. चलिए आपको बताते हैं कि राजीव जैन ने अडानी में भरोसा दिखाकर कितना मुनाफा कमाया.
#gautamadani #rajivjain #adanishares