कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी के कैंब्रिज और यूके के भाषण को लेकर देश में जमकर राजनीति हो रही है. लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है राहुल गाँधी के उस बयान की जिसमे राहुल गांधी ने फिर से भारत को यूनियन ऑफ़ स्टेट्स कह दिया. राहुल गांधी ने ऐसा क्यों कहा है ये आपको बताते है...
राहुल गांधी ने एक बार फिर से कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर दिया तो फिर से उनके बयान पर हंगामा मच गया. बीजेपी वाले राहुल गांधी के बयान को भारत को तोड़ने वाला और भारत को बदनाम करने वाला कह रहे है.
सबसे पहले जानते है की राहुल गांधी क्या क्या कहा है...
राहुल गांधी ने कहा, ""भारत में सरकार विपक्ष की अवधारणा यानी कॉन्सेप्ट को इजाजत नहीं देती है। यही चीज वहां की संसद में भी होती है। तथ्य यह है कि चीन हमारे इलाके में बैठा हुआ है और जब हम सवाल उठाते हैं तो हमें संसद में इसकी इजाजत नहीं दी जाती है। वास्तव में यह शर्मनाक है।'
#RahulGandhi #Cambridge #Congress #India #UnionofStates #CambridgeUniversity #BJP #IGA #Interview #Speech #US #PMModi #HWNews