विधायक साहब कई मामलों में फोन कर नोटिस आदि नहीं देने का दबाव बनाते हैं लेकिन बड़े अधिकारियों के आदेश की पालना में नोटिस आदि देने जाते हैं तो विधायक साहब बंगले पर तलब कर लेते हैं और बेईज्जती करते हैं।

RAJPUTANA NEWS 2023-03-05

Views 0

13 पुरोहित जी का बाग, बैंक के सामने जोकि एमएलए क्वाटर्स और एमआई रोड़ के पास ही है।

पहले यहां पर बिना अनुमति तहखाने का निर्माण किया गया और निर्माण सामग्री को आम रास्ते पर लम्बे समय तक डाले रखा। जिसका चालान किये जाने की जानकारी निगम अधिकारियों ने देने से साफ मना कर दिया।

मौके पर जाने पर निर्माण कारिगरों का कहना था कि यह निर्माण किशनपोल विधानसभा के विधायक साहब के खास पार्षद करवा रहे हैं और यहां पर जो भी निगम का अधिकारी आया वो साहब के बंगले पर तलब होने के बाद वापस निगम जोन कार्यालय नहीं जा पाया।

कारिगरों ने मौके पर तहखाने के उपर खड़ी गाडि़यों की ओर देखते हुये बताया कि पार्षद और उनके सहयोगियों की गाडि़यां खड़ी है। निगम वाले ओर निगम की पुलिस जब भी आती है यह गाडि़यां देख कर चले जाते हैं।

निगम कर्मचारियों ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि विधायक साहब कई मामलों में फोन कर नोटिस आदि नहीं देने का दबाव बनाते हैं लेकिन बड़े अधिकारियों के आदेश की पालना में नोटिस आदि देने जाते हैं तो विधायक साहब बंगले पर तलब कर लेते हैं और बेईज्जती करते हैं।

सूत्र ने बताया कि एक मामले में जेईएन साहब मौका देखने गये थे, चांदपोल के पास का मामला था। लेकिन मौके पर जाने के बाद मौके से ही जेईएन साहब को एमएलए साहब ने बंगले पर तलब कर लिया और फिर वे आज तक जोन कार्यालय में नहीं आये। उनका तबादला अब जयपुर से बाहर हो चुका है।

बहर हाल सड़क पर आज भी निर्माण सामग्री डाली जा रही है और निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। सतर्कता शाखा या जोन कार्यालय ने इतने बड़े अवैध निर्माण को अभी तक सीज नहीं किया है।

छोटे छोटे निर्माण कार्यों और मरम्मत करवाने वालों पर तो कार्यवाही एक नोटिस देकर ही कर दी जाती है लेकिन ऐसे बड़े अवैध निर्माणों को बचाने का प्रयास सरकार, प्रशासन, निगम अधिकारी पूरी ताकत से करते हैं, क्यों?

इस मामले में आगे भी विस्तार से जानकारी देते रहेंगे तब तक राजपूताना न्यूज को सब्स क्राईब करें और शेयर करें ताकि आम जनता तक उनकी आवाज पहुंच सके और वे भी गठजोड़ को समझ सके।

राजपूताना न्यूज जयपुर ब्यूरो की रिर्पोट

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS