1951 ये वो साल था जब कांग्रेस के तमिलनाडु छोड़कर पुरे देश में विधायक थे लेकिन आज कांग्रेस के पास महज 658 ही विधायक रह गए है. हालही में हुए तीन राज्यों के चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस और एक और झटका दिया है. इन राज्यों की 180 विधानसभा सीटों में कांग्रेस को सिर्फ 8 ही सीटों पर जीत हासिल हुई है. नगालैंड में कांग्रेस जीरो थी, जीरो ही रही. त्रिपुरा में 0 से 3 पर आ गई। मेघालय में 21 से 5 पर आ गिरी है. कांग्रेस की हालत क्या है आइये ग्राफ़िक्स के जरिये समझते है.
#Congress #RahulGandhi #AmitShah #BJP #CongressMuktBharat #BJPMuktBharat #PMModi #Elections2024 #HWNews #SoniaGandhi #MallikarjunKharge