राम राम सा । शूरवीर, पृथ्वी, शूरवीर द्वित्य के बाद हम लेकर आ रहे है शूरवीर भाग 3, गुणगान करता है छत्रपति शिवजी महाराज के गौरव गाथा को, मातृभूमि भारत की स्वतन्त्रता एवं गौरव के रक्षक वीर शिवाजी एक साहसी वीर योद्धा, दूरदर्शी इंसान, सतर्क व सहिष्णु देशभक्त थे। उनकी चारित्रिक श्रेष्ठता, दानशीलता के अनेक उदाहरण गौरवगाथा के रूप में मिलते हैं। वे महाराष्ट्र के ही नहीं, समूची मातृभूमि के सेवक थे। वे सिर्फ़ हिन्दुत्व के ही नहीं, अपितु राष्ट्रीयता के भी पोषक रहे थे। उनके जन्मदिवस पर हमारी और से उनको समर्पित इस गीत से सादर नमन भारत भूमि इसी तरह के देशभक्तो 'उर्वर रहे । गीत को लिखा है रजनीश जयपुरी, जागीरदार आर. वी और शम्बो मराठी रैपर कलाकार ने, गाया है रेपरिया बालम, शम्बो और मीतू सोलंकी ने, इस गाने के कंपोजर और रचेता है रेपरिया बालम |