मथुरा टैक्स बार एसोसिएशन मथुरा का शपथ ग्रहण समारोह व होली मिलन का कार्यक्रम स्थानीय होटल हीरा क्रिस्टल इन मे धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती के माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात चुनाव अधिकारी श्री प्रभात भार्गव द्वारा नवनिर्वाचित मंत्रिमंडल को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वालों में अध्यक्ष हर्ष वर्धन मंगल, उपाध्यक्ष नीरज गर्ग व अरविंद बंसल, महामंत्री पुनीत बंसल, कोषाध्यक्ष संतोष भोजवाल, मंत्री रितेश माहेश्वरी व रमाकांत भारद्वाज, पुस्तकालय मंत्री पन्नालाल मंगल व महेश वर्मा व ऑडिटर सौरभ अग्रवाल शामिल थे। अध्यक्ष हर्ष वर्धन मंगल ने अध्यक्षीय उद्बोधन में आगामी सत्र के लिए अपनी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता हितों से किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा व पूरी बार एकजुट होकर काम करेगी। उन्होंने ये भी कहा कि राजस्व की हानि या कर चोरी में कोई भी अधिवक्ता साथ नहीं देगा। वहीं महामंत्री पुनीत बंसल ने कहा कि बार के स्तर पर शैक्षिक सत्रों का आयोजन किया जाएगा। बार के वरिष्ठ सदस्य व संरक्षक श्री मुन्नीलाल अग्रवाल जी ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया। सभी मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इसके पश्चात जय श्री कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा होली का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें मयूर नृत्य व फूलों की होली प्रमुख थे। सभी सदस्यों व अतिथियों ने होली का आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन सौरभ अग्रवाल द्वारा किया गया। समापन सहभोज के साथ हुआ। कार्यक्रम में एडिशनल कमिश्नर वाणिज्यकर (अपील) विजेंद्र शुक्ला, असिस्टेंट कमिश्नर राजेश मिश्रा, सीमा सिंह, वाणिज्य कर अधिकारी शिखा शाह व अन्य तथा उपकास प्रांतीय अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य राजीव पाराशर, मोतीलाल अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, उपेन्द्र चतुर्वेदी, गिरीश अग्रवाल, अम्बरीष खंडेलवाल, दिलीप गुप्ता, समीर बंसल, हीरेन्द्र शर्मा, मिकेन्द्र गुप्ता व हाकिम सिंह आदि सभी सदस्य उपस्थित थे।