शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का आखिरी बजट 1 मार्च को पेश हुआ... बजट को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है... इस बीच विधानसभा पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी और शिवराज सरकार पर तीखा हमला बोला है...सज्जन ने कहा कि- बीजेपी के राज में एमपी का भविष्य अंधकार में है...उन्होंने सरकार पर घटिया सामान बांटने और राज्यपाल से झूट बुलवाने के भी आरोप लगाए....