शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का आखिरी बजट 1 मार्च को पेश हुआ... बजट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तीखा हमला बोला... अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का इसे लेकर बयान सामने आया है... नरोत्तम ने कहा कि- कमलनाथ जी अहाते बंद होने से आहत हैं... इस बजट में न आईफा है, न सलमान-जैकलीन... ये बजट गरीबों और युवाओं का है....