बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में 3 बड़े खुलासे किये है.
पहला- प्रयागराज में उमेश की हत्या के लिए 6 नहीं 13 शूटर पहुंचे थे। इनमें 7 बैकअप में इंतजार कर रहे थे।
दूसरा- हत्या की साजिश मुस्लिम हॉस्टल में रची गई थी। और
तीसरा- साजिश में अहम रोल अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का था। अशरफ बरेली जेल में बंद है। जेल से ही दोनों वॉट्सऐप कॉल के जरिए अपने गुर्गों से जुड़ते थे।
#uttarpradesh #umeshpalmurdercase #Umeshpalhatyakand #yogiadityanath #prayagraj #uttarpradesh #ahemdabad #akhileshyadav #samajwadiparty #hwnews