पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का ट्विटर अकाउंट मंगलवार सुबह हैक हो गया। उसका नाम और डीपी बदल गया है। पार्टी के मुख्य आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का लोगो और नाम बदला हुआ पाया गया है।
#tmctwitteraccounthack #mamatabanerjee #TMC