आने वाले दिनों में कर्नाटक में विधानसभा के चुनाव होने है. और यहां बीजेपी अपनी सरकार बना पायेगी इसको लेकर कई सारे सवाल बने हुए है. जो शख्स बीजेपी को चुनाव जीता सकता है वो ही इनदिनों बीजेपी से नाराज़ चल रहा है. उस शख्स का नाम है बीएस येदियुरप्पा. आखिर क्या कारण है चुनाव के इतने नज़दीक आने के बाद भी येदियुरप्पा और बीजेपी के बीच बात क्यों नहीं बन पा रही है?
बीएस येदियुरप्पा ये वो शख्स है जिसे कर्नाटक में बीजेपी को बनाने का श्रेय जाता है. 2008 में जब कर्नाटक में बीजेपी की सरकार सबसे पहले बनी थी तो उसका श्रेय येदियुरप्पा को ही दिया गया था. लेकिन चार बार मुख्यमंत्री रहे येदियुरप्पा आज बीजेपी से नाराज़ क्यों है?
#bsyediyurappa #narendramodi #bjp #south #karnataka #bjpgovt #government #amitshah #politicalnews #hwnews