Purbi champaran: कोटवा प्रखण्ड क्षेत्र के पांच चिरान मिलो पर चला प्रशासन का डंडा, लकड़ियों सहित मशीन जप्त।

LOCAL PUBLIC NEWS 2023-02-24

Views 9

कोटवा प्रखण्ड क्षेत्र के पांच अवैध चिरान मिलो पर चला प्रशासन का डंडा ।



लाखो रुपये मूल्य की लकड़ियां व मशीन जप्त।



पूर्वी चम्पारण:

कोटवा प्रखंड क्षेत्र में अवैध ढंग से चल रहे चिरान मशीनों पर प्रशासन का डंडा चला है।
ऐसे मामलों में अब कार्रवाई शुरू हो गई है। इस मामले मे डीएफओ श्वेता कुमारी के नेतृत्व में कोटवा प्रखंड के कंठ छपरा,डुमरा व अन्य जगहों पर छापेमारी हुई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीएफओ छापेमारी दल ने कंठछपरा से चांद खां,जहांगीर खां, डुमरा से संजीत शर्मा का चिरान मशीन सहित कई ट्रक लकड़ी जब्त करने के बाद डुमरा खजुरिया से जौआद हुसैन सहित 5 लोगों पर कार्रवाई हुई है। प्रशासन ने 4 मशीन को जब्त किया है।वहीं एक जगह से केवल गोलिया लकड़ी को जब्त करते हुए कारोबारी जौआद हुसैन को हिरासत में लिया गया।
डुमरा के एक अन्य फर्नीचर की दुकान पर छापा मारा गया जहां मशीन के चक्का की लंबाई 18 इंच के जगह 30 इंच पाया गया वहीं गोलिया लकड़ी भी मिला जो मानक के विपरीत है।
डीएफओ श्वेता कुमारी ने बताया कि सभी चिरान मशीन एवं फर्नीचर दुकान अवैध रूप से चल रही है ।उक्त सभी आरा मिल संचालकों पर आरा मशीन शॉ रेगुलेशन एक्ट 1990 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कई ट्रक लकड़ी को जब्त किया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS