सूरत. एसओजी पुलिस टीम ने गाजीपुर जिले के रामपुर मांझा से पुनवासी गौतम (39) को गिरफ्तार किया। प्रतापगढ़ जिले के चितरी गांव का मूल निवासी पुनवासी 2001 में कापोद्रा महाकालीनगर झोपड़पट्टी में रहता था। उस दौरान उसने एक नाबालिक लडक़ी को अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसे भगा ले गया