पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बयान से एक बार फिर से राजनीति गरमा गई है... दरअसल रविशंकर प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. लेकिन उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होने वाला. क्यों कि प्रधानमंत्री मोदी को जनता का विश्वास हासिल है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से तो एक बिहार भी नहीं संभल रहा, वह देश क्या संभालेंगे. वहीं दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब विदेशों में भी रोजगार पैदा करने लगे हैं. खुद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और अमेरिकी राष्ट्रपति जॉ बाइडन ने इसके लिए प्रधानमंत्री की सराहना की है....