पटना ZOO में वन एवं पर्यावरण मंत्री ने हुलोक गिबन केज का शिलान्यास किया। साथ ही
जेबरा क्रॉल का उद्घाटन किया गया। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने ZOO का निरीक्षण भी किया। मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पटना ZOO को और बेहतर बनाया जाएगा। साथ ही बच्चों के लिए यहां टॉय ट्रेन भी जल्द शुरू होगी।