Praise for Rahul and Varun| Rahul Gandhi के ही रास्ते पर हैं Varun Gandhi हैं!

Amar Ujala 2023-02-17

Views 10

गांधी परिवार के दो युवा चेहरे लगातार इन दिनों सुर्खियों में हैं...भारतीय राजनीति में गांधी-परिवार की तीसरी पीढ़ी के ये दोनो युवा चेहरे हैं राहुल और वरुण.. दोनों भाईयों की अलग-अलग दलों के जरिए राजनीति करने का अपना अलग ही ढंग है...अलग तरह की दोनों सियासत करते हैं...लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि वरुण गांधी इन दिनों राहुल गांधी की राह पर चलते हुए दिख रहे हैं...आप सोच रहे होंगे कि जब दोनों का नजरिया अलग है तो फिर ये कैैसे हो सकता है वरुण, राहुल के ही रास्ते चल रहे हैं?...वो इसलिए क्योंकि वरुण ने इस बार राजनीति से इतर मुद्दों पर फोकस कर रहे हैं...जिसके चलते लोग उनके मुरीद भी होते जा रहे हैं...
#rahulgandhi #varungandhi #congress

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS