BCC से Income Tax को क्या मिला जानिए BBC की Funding और क्यों बंद किया था BCC का ऑफिस

HW News Network 2023-02-16

Views 2


बीबीसी के दफ्तर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सर्वे पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया मोदी वाली केंद्र सरकार पर जमकर बरस रही है. दुनिया के जाने माने न्यूज़ पेपर, वेबसाइट और टीवी चैनल इसे बदले की भावना बता रहे है. इन मीडिया हाउसेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है की मोदी सरकार मोदी पर बनाई गई बीबीसी की डाक्यूमेंट्री का बदला सरकार ले रही है. इस शो में आपको बताते है बीबीसी पर छापेमारी पर क्या कहना है अंतरराष्ट्रीय मीडिया का

दुनिया भर के अखबार, मीडिया वॉचडॉग और मानवाधिकार संस्थाएं बीबीसी के ऑफिस पर छापेमारी की आलोचना कर रही हैं. इनका कहना है कि मोदी सरकार इस छापेमारी से बीबीसी को डराने की कोशिश कर रही है और यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है.

#bbcdocumentary #bbcindia #narendramodi #internationalnews #incometax #pressfreedom #newschannel #hwnews

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS