महासमुंद. रेत व पत्थर के परिवहन में लगे भारी वाहनों की आवाजाही से चिंगरौद व बम्हनी तक सडक़ पूरी तरह उधड़ चुकी है। कुछ जगहों पर ऐसे जानलेवा गड्ढे बने गए हैं, जहां रात के समय कोई बाइक सवार हड़बड़ाकर गिर जाए तो अनहोनी तय है। सडक़ पर डामर तक दिख भी नहीं ले रहे हैं।