#Rohtak #SarpanchProtest #CMManhoharLalProgram
मुख्यमंत्री का विरोध करने पहुंचे सरपंचों को पुलिस ने देवीलाल पार्क से दौड़ा दौड़ा कर हिरासत में लिया. इसके बाद कुछ सरपंच विरोध प्रदर्शन करते हुए एमडीयू गेट नंबर 2 पर पहुंचे, जहां पुलिस ने सरपंचों को अंदर जाने से रोक दिया। सरपंचों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और काले झंडे दिखाते हुए धरने पर बैठ गए। डीएसपी यशपाल खटाना ने सरपंचों को हिरासत में लिया और थाने ले गए। डीएसपी ने कहा कि सरपंच सीएम से मिलने नहीं बल्कि उनका विरोध करने के लिए और उत्पात मचाने के लिए आए थे। करीब 20 सरपंचों को हिरासत में लिया गया है।