#shivpalsinghyadav #aparnayadav #akhileshyadav
अपर्णा यादव को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने भी बड़ा बयान दिया है. बलिया में यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी नेता अपर्णा यादव से अभी भी उनकी बात होती है, इसपर उन्होंने कहा कि ''अपर्णा जब बहू है, तब कभी कोई त्योहार होता है, कोई फंक्शन होता है तो सब लोग इकट्ठे रहते हैं. परिवार के सुख दुख सबमें शामिल होते हैं