#PanipatSingham #AsiAshishKumar #SadhviDevaThakur
पानीपत के चर्चित हेड कांस्टेबल आशीष कुमार उर्फ सिंघम की गिरफ्तारी प्रकरण में साध्वी देवा ठाकुर ने अपना बयान दिया है। उन्होंने आशीष के काम करने के तरीके की आलोचना की है। उनका कहना है कि सिंघम वाहवाही लूटने के लिए वीडियो बनाता था। कुछ 20-30 लोग उसी वीडियो को सोशल मीडिया डालते है। ये लोग इस मामले में न आते, तो शायद आशीष को जमानत मिल सकती थी।