चंदौली के अलीनगर थानाक्षेत्र के पटपरा गांव में शराब की दुकान पर महिलाओं और युवाओं ने प्रदर्शन किया। लोगों के विरोध ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। दुकान पर रखी अंग्रेजी व देशी शराब की बोतलें तोड़ दी गईं। साथ ही बल्ली रखकर सड़क जाम कर दिया। एसडीएम मुग़लसराय अविनाश कुमार और एएसपी विनय कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया।