कोरबा. एक बड़ी घटना शुक्रवार को टल गई। स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने जा रही वैन की बीच रास्ते में टायर पंचर हो गया। पंचर बनवाने ड्रायवर नीचे उतरा था। इसी बीच वैन से धुंआ उठने लगा। आनन-फानन में ड्रायवर ने बच्चों को वैन से बाहर से निकाला। बच्चों के बाहर आते ही वैन आग की लपटों स