रतलाम जिले के आलोट विधायक मनोज चावला के खिलाफ खाद लूट का मामला दर्ज कराने वाले गोदामकीपर द्वारा फांसी लगाकर जाने देने से पहले के वीडियो सामने आने के बाद अब मामला राजनीतिक रूप से गर्माता जा रहा है। इस वीडियो के जरिये कहा जा रहा है कि अधिकारियों द्वारा केस दर्ज कराने और फिर झूठे बयान देने के लिए गोदाम कीपर को इतना प्रताड़ित किया गया कि उसने जान ही दे दी। वीडियो आने के बाद इस मामले में कांग्रेस हमलावर हो गई है । प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस मौत के लिए रतलाम के कलेक्टर और एसपी है जो जनता के सेवक नही बल्कि सरकार के नौकर की तरह काम कर रहे हैं।