प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 12 फरवरी को राजस्थान (Rajasthan) के दौसा (Dausa) जिले के दौरे पर जाने वाले हैं. लेकिन उससे पहले ही दौसा में एक हजार किलो विस्फोटक बरामद हुआ है. जिससे हड़कंप मच गया , यहां सफेद बोरियों में 1000 किलो विस्फोटक भरा हुआ मिला है. इतने ज्यादा विस्फोटक से किसी भी शहर को धमाके करके दहलाया जा सकता है. बता दें कि विस्फोटक की इस बड़ी खेप को राजस्थान की दौसा पुलिस ने पकड़ा है.
explosive, explosive recovered in Dausa, explosive in Dausa, PM Modi Dausa visit, Modi Dausa visit, दौसा में विस्फोटक बरामद, दौसा में विस्फोटक, पीएम मोदी का दौसा दौरा,Dausa, Narendra Modi, Rajasthan Police, Rajasthan Crime, Dausa Police, PM Modi, Explosives Found in Dausa, Rajasthan Crime News, Dausa Police Recovered Explosives,दौसा, नरेंद्र मोदी, राजस्थान पुलिस, राजस्थान अपराध, दौसा पुलिस, पीएम मोदी, दौसा में मिले विस्फोटक, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#Rajasthan #Dausa #PMModi