उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के रमाला थानाक्षेत्र में घर से बुलाकर कंडेरा गांव के राकेश की हत्या के मामले परिजनों को गुस्सा फूट पड़ा। मृतक के परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। मृतक के परिवार वालों ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि आरोपी गिरफ्तार होने के बाद ही अंतिम संस्कार किय जाएगा।