#aligarhnews #rahulgandhi #ministerlaxminarayan
अलीगढ़ में रोजगार भारती के स्वरोजगार प्रोत्साहन मेला में आए प्रदेश के गन्ना विकास व चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से जब पूछा गया कि राहुल गांधी ने सीएम योगी को अधर्मी बताया, भाजपा उनसे अधर्म करा रही है। वह उन्हें ढोंगी बता रहे हैं। इस पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी धर्म-अधर्म की परिभाषा जानते हैं क्या ? जिन लोगों को यह पता नहीं कि धर्म-अधर्म क्या है , उनकी बुद्धि के दिवालिया पन पर क्या कहें।