लक्ष्मण चंद्रा विक्टोरिया गौरी का विरोध ना सिर्फ उनके बीजेपी के नेता होने को लेकर नहीं है. बल्कि उनके विवादित बयान भी विरोध की वजह बने हुए है. वकीलों द्वारा कॉलिजियम और राष्ट्रपति को लिखे पत्र में इनका ज़िक्र किया गया है. लक्ष्मण चंद्रा विक्टोरिया गौरी ने एक बयान में कहा था की इस्लामी समूह वैश्विक स्तर पर ईसाई समूहों की तुलना में ज्यादा खतरनाक हैं, लेकिन अगर भारत की बात की जाए तो यहां ईसाई समूह इस्लामिक समूहों से ज्यादा खतरनाक हैं। वहीं, धर्म परिवर्तन कराने, खासकर लव जिहाद के मामलों में दोनों समूह समान रूप से खतरनाक हैं। अगर एक हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का एक-दूसरे से प्रेम करते हैं तो मुझे उनकी शादी से कोई दिक्कत नहीं है।
#VictoriaGauri #BJP #MadrasHighCourt #SupremeCourt #Colliguem #modigovt #india #hwnews