सूरत. क्राइम ब्रांच ने फरार चल रही हनीट्रैप गैंग की मास्टरमाइंड आरोपी सोनल सावलिया को अठवालाइन्स से गिरफ्तार किया है। उसने अपने पति समेत तीन साथियों के साथ मिल कर एक प्रौढ़ व्यापारी को जाल में फंसाया था। उसके बाद उसे ब्लैकमेल कर 1.10 लाख रुपए ऐंठने का प्रयास किया था।