आज के जमाने में दहेज एक फैशन बन गया है हर आदमी दहेज के पीछे भाग रहा है लोग अपने बच्चों को डाक्टर इंजीनियर बनाते हैं ताकि अच्छा दहेज मिल सके सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जो लड़का डाक्टर या इंजीनियर बन जाता है वो भी कभी दहेज के लिए मना नही करता है।