हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही अडानी की स्तिथि ठीक नहीं है. अडानी दुनिया के टॉप 20 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो चुके है. रिपोर्ट के आ जाने से अडानी के शेयरों में करीब 60 प्रतिशत की कमी देखने मिल रही है। और अडानी पर जो आरोप लगे है उसके बाद लोग बोहत कुछ कह रहे है.
लेकिन अडानी को लेकर क्या करना चाहिए ये मैं आपको बताना चाहिए। सबसे पहली बात ये है की जो लोग अडानी का विरोध कर रहे है या फिर समर्थन कर रहे है या सरकार और विपक्ष जो बयानबाजी कर रहे है उन्हें ये समझने की ज़रूरत है की अडानी ग्रुप अब सिर्फ गौतम अडानी या उनके परिवार तक सिमित नहीं रह गया है.
अडानी ग्रुप अब लाखों निवेशकों की कंपनी बन गई है. हम और आप जैसे लोगो ने उसमे निवेश किया है. अगर अडानी ग्रुप बर्बाद हुआ तो लाखो लोग भी बर्बाद होंगे. इसलिए जो कदम उठाने होंगे वो सकारात्मक तरीके से उठाने होंगे
#Adani #HindenburgReport #RahulGandhi #JPC #NarendraModi #AdaniEnterprises #GautamAdani #HindenburgResearch #Congress #AdaniGroup #AdaniShares #StockMarket #AdaniStocks #AdaniPorts #Hindenburg #HWNews