#adanigroup #gautamadani #rahulgandhi
Adani Crisis News:जो Bharat Jodo Yatra से नहीं हुआ वो Gautam Adani के मुद्दे ने कर दिया। विपक्ष को एकजुट करने के लिए जो काम राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा नहीं कर सकी, वो अदाणी संकट ने कर दिया। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी मामले पर मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष हुआ एकजुट। कांग्रेस, आप से लेकर वाम दलों तक सभी इस मसले पर एकसाथ खड़ी हो गई हैं। करीब 16 विपक्षी दलों ने एक सुर से जेपीसी जांच की मांग की है।