ऑनलाइन टेक्नोलॉजी के जरिए दुनियाभर में रिसर्च और सर्वे करने वाली अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ''The Morning Consult' की ताजा रिपोर्ट सामने आई है...ये वैश्विक स्तर पर डेटा इंटेलीजेंस का काम करने वाली इस कंपनी के सर्वे के बारे में आप जानेंगे तो बेशक चौंक जाएंगे, दरअसल चौंकाने वाली बात ये है कि 'द मॉर्निंग कंसल्ट' कंपनी के सर्वे के मुताबिक, ग्लोबल लीडर्स की लिस्ट में PM मोदी टॉप पर हैं...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक समेत दुनिया के 22 देशों के नेताओं को पीछे छोड़ दिया है...आज के समय में देश की सियासत में पीएम मोदी का बोलबाला है लेकिन अब विदेशों तक उनकी चर्चाएं हैं
#pmmodi
#themorningconsult #themorningconsult #jeobidan #worldnews
#international