देशभर में अडानी समूह (Adani Group) पर आए संकट को लेकर बहस तेज है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) आने के बाद से अडानी के शेयर लगातार गिरते जा रहे हैं. उनकी मुश्किलें कम होने का नहीं ले रही हैं. इस बीच कांग्रेस (Congress) समेत अन्य दलों ने बड़ी मांग कर दी है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने आज यानी गुरुवार को अडानी समूह संकट की संयुक्त संसद समिति (JPC) या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है.
#HindenburgReport #AdaniGroup #Congress #LIC #SBI #Adani #MallikarjunKharge #HWNews #Hindenburg #AdaniEnterprises #HindenburgResearch #HindenburgReport #AdaniShares #GautamAdani #Opposition