#Rohtak #TwoDeadBodiesFound #Canal
रोहतक में दिल्ली रोड पर आईजी ऑफिस के सामने जवाहरलाल नेहरू कैनाल में दो शव मिलने से गुरुवार दोपहर सनसनी फैल गई। आशंका है कि किसी ने युवकों की हत्या कर शव यहां फेंके हैं। सूचना पाकर आईएमटी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। कैनाल के किनारे पर भारी भीड़ जमा थी। कैनाल में पानी कम था। शव को नहर में निकालकर पटरी पर लाया गया। साथ ही आसपास के लोगों को शव शिनाख्त की लिए दिखाए गए,लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।