Chhattisgarh : Korba में व्यापारी के घर डाला डेरा, दहशत में कटी पूरी रात, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Amar Ujala 2023-02-02

Views 108

Chhattisgarh News : कोरबा में एक व्यापारी के घर खतरनाक और जीव घुस गया। इसके चलते परिजन डरे रहे और सारी रात जागकर काटी। अगले दिन रेस्क्यू टीम पहुंची और उसे मशक्कत के बाद पकड़ा। तब पता चला कि यह एशियन पाम सिवेट है। यानी आम भाषा में कबरबिज्जु। विशेषज्ञों का कहना है कि इसके मल से दुनिया की सबसे महंगी कॉफी तैयार होती है। जिसके एक कप की कीमत छह हजार रुपये है...

#chhattisgarhnews #korba #AsianPalmCivet

Share This Video


Download

  
Report form