#Fatehabad #DariapurVillage #Tower
फतेहाबाद के गांव दरियापुर में एक युवक बुधवार सुबह करीब 5 बजे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक का आरोप है कि गांव के पूर्व सरपंच ने मनरेगा के कामों में घपला किया है। ग्रामीणों को जैसे ही युवक की टावर पर चढ़ने की बात पता चली तो लोग मौके के लिए दौड़े।ग्रामीण उसे नीचे उतारने के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन युवक ने किसी की बात नहीं मानी। कई घंटों तक युवक नीचे नहीं उतरा।सूचना पाकर पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे।