#Sirsa #Suicide #Couple
सिरसा में बाईपास रोड स्थित झोपड़ा के पास अनाज मंडी के लिए खाली पड़ी जगह पर रविवार देर रात युवक व युवती के शव मिले थे। सोमवार को युवक-युवती के शवों का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है। जहरीला पदार्थ निगलने से पहले युवक ने सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ा है और मौत का जिम्मेदार अपने मामा व चाचा के लड़के को ठहराया है। युवक और युवती के दो अलग वर्गों से होने के कारण परिवार के सदस्य विवाह के लिए राजी नहीं थे।