#maharashtrapolitics #shivsena #eknathshinde
Maharashtra Politics: Budget सत्र से पहले NDA की बैठक में Shinde गुट ने मांगा शिवसेना का दफ्तर। बजट सत्र से एक दिन पहले हुई राजग की बैठक में शिवसेना के शिंदे गुट ने आगे की सीट अपने लिए तय करने व संसद भवन स्थित शिवसेना के दफ्तर पर अधिकार दिलाने की मांग की। इस गुट ने लोजपा विवाद की तर्ज पर लोकसभा में शिंदे गुट को शिवसेना के रूप में मान्यता देने की भी मांग की।