द्दाख के शिक्षा सुधारवादी सोनम वांगचुक ने दावा किया कि उन्हें उनके लेह स्थित संस्थान में नजरबंद किया गया है। इसके एक दिन बाद रविवार को माकपा ने सरकार पर निशाना साधा है। माकपा ने आरोप लगाया कि सरकार ने उन्हें केंद्र शासित प्रदेश को संविधान की छठी अनुसूची के तहत लाने पर बोलने से रोका है। हालांकि पुलिस ने वांगचुक के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें खारदुंग ला टॉप पर केवल पांच दिन का उपवास रखने से रोका गया है।
#SonamWangchuk #Ladakh #HungerStrike #PMModi #BJP #ClimateActivist #Strike #Climate #Activist #HWNews