Prayagraj: पूर्व मंत्री और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के राम चरित मानस पर विवादित टिप्पणी से साधु संतों में काफी नाराज़गी है। उसके बाद भी स्वामी प्रसाद मौर्या ने साधुओं पर भी विवादित टिप्पणी करके ट्वीट भी कर दिया । स्वामी प्रसाद मौर्या के इस ट्वीट से संतो में और आक्रोश भर गया साधु संतों का कहना है कि स्वामी प्रसाद ने सनातन धर्म पर टिप्पणी की है, जिसे कभी बर्दास्त नही किया जाएगा और संतो महात्माओं पर वो जो टिप्पणी कर रहे है इससे उनका आचरण साफ झलकता है। साधु संतो ने आज माघ मेले में स्वामी प्रसाद मौर्या की सद् बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया और उनका नाम लेकर उनके ठीक होने की प्रार्थना की।