मोदी सरकार में जगहों के नाम बदलने का सिलसिला बरकरार है आज सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राजभवन में स्थित ऐतिहासिक मुग़ल गार्डन का नाम भी बदल दिया है अब से मुग़ल गार्डन को अमृत गार्डन नाम से बुलाया जाएगा। अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मुगल गार्डन का नाम बदला गया है।
#PMModi #MughalGarden #AmritMahotsav #AmritUdyan #Allahabad #HWNews #BJP #ModiGovt #Mughal #YogiAdityanath #UttarPradesh #Maharashtra #Aurangabad #Osmanabad #SambhajiNagar #Hoshangabad #Faizabad #Ayodhya #Mughalsarai #Dharashiv