#mulayamsinghyadav #padamshree #uppolitics
2023 Padma Awards: पद्म सम्मान के बहाने मोदी सरकार ने का बड़ा दांव? चुनावी राज्यों को साधने की कोशिश। देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक पद्म पुरस्कार हैं, इस बार ये सम्मान पाने वालों में से 4 नेता भी शामिल हैं। इसमें दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव, कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा, मणिपुर में बीजेपी के थौनाओजम चौबा सिंह और त्रिपुरा के दिवंगत नेता नरेंद्र चंद्र देबवर्मा शामिल हैं।