अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में अमेरिका की शॉर्ट-सेलिंग फर्म Hindenburg Research की एक निगेटिव रिपोर्ट के कारण भारी गिरावट देखने को मिली है। इस रिपोर्ट के चलते भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) को 45 हजार करोड़ रुपये का झटका लगा है। Hindenburg Research की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप में सबकुछ ठीकठाक नहीं है। ग्रुप दशकों से खुल्लम-खुल्ला शेयरों में गड़बड़ी और अकाउंट धोखाधड़ी में शामिल रहा है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ 113 अरब डॉलर रह गई है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। इस मामले में अडानी ग्रुप ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। हिंडनबर्ग ने ट्विटर पर लिखा कि अडानी ग्रुप ने रिपोर्ट में उठाए गए 88 सीधे सवालों में से किसी का भी जवाब नहीं दिया है। आखिर हिंडेनबर्ग के वो कौन से 88 सवाल हैं, जिनका अडानी ग्रुप जवाब नहीं दे पा रहा है।
#GautamAdani #Adani #Hindenburg #AdaniGroup #ShareMarket #Shares #Stocks #AdaniPower #Rich #HindenburgResearch #Research #HWNews